Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़IAS Breaking : 15 IAS अफसरों को मिड करियर ट्रेनिंग में जाने...

IAS Breaking : 15 IAS अफसरों को मिड करियर ट्रेनिंग में जाने की मिली अनुमति, रायपुर समेत इन चार कलेक्टरों को नहीं मिली मंजूरी…

रायपुर। मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में आगामी दिनों में होने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए छत्तीसगढ़ के 15 आईएएस अफसरों को अनुमति दे दी गई है। इसके लिए सभी अफसरों की सूची भी जारी कर दी गई है।

इस लिस्ट में 2008 से लेकर 2014 के अफसरों के नाम शामिल हैं। बता दें कि इसके पहले चार कलेक्टरों को ट्रेनिंग अकादमी में शामिल होने से रोक दिया गया था। राज्य सरकार ने धान खरीदी व अन्य जरूरी कार्यों के मद्देनजर रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, महासमुंद कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर और जांजगीर-चांपा कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा को ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए मंजूरी नहीं दी थी।

इस ट्रेनिंग अकादमी में देशभर से करीब 162 आईएएस अफसरों को मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए चुना गया है। सभी अफसरों की मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में 25 दिन की ट्रेनिंग होगी। 19 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच यह ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments