बिलासपुर। बिलासपुर रेंज के जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों व उनके परिजनों की समस्याओं व गुजारिशों का त्वरित निराकरण के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतन लाल डांगी द्वारा रेंज कार्यालय स्तर पर ‘ऑनलाईन दरबार’ आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। ‘ऑनलाईन दरबार’ में रेंज अंतर्गत जिले के रक्षित केन्द्र में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित होकर सीधे जुड़कर अपनी निजी व कार्य क्षेत्र से संबंधित समस्याएं व गुजारिशें प्रस्तुत कर सकते हैं।
यह ‘ऑनलाईन दरबार’ प्रत्येक शुक्रवार को जिलों में आयोजित होने वाली जनरल परेड के उपरांत प्रातः 08.00 से 09.30 बजे तक किया जाएगा। जारी निर्देश में कहा गया है कि जो अधिकारी,कर्मचारी एवं उनके परिजन अपनी समस्याएं या गुजारिश करना चाहते हैं, वे आवेदन पत्र के साथ उपस्थित रहेंगे। आवेदन पत्रों का संबंधित पुलिस अधीक्षक स्वयं परीक्षण कर ऑनलाईन दरबार में प्रस्तुत कराएंगे।