IPS रॉबिंसन के विचार – “हवलदार भी थानेदार जैसा वजनदार.. वर्दी और अनुशासन एक सिक्के के दो पहलू”

0
118

0 प्रमोशन पर नारायणपुर एएसपी के पद पर स्थानांतरित हुए आईपीएस राॅबिनसन गुड़िया को दर्री प्रेस क्लब ने दी भावपूर्ण विदाई

कोरबा। एक कांस्टेबल भी उतना ही अहम है, जितना किसी इलाके का थानेदार। वर्दी में अनुशासन तो सर्वोपरि है ही, जिसके साथ अपने सीनियर्स के आदेश का हर हाल में पालन ही पुलिस अफसर की कामयाबी का मूल मंत्र होता है। कोरबा में और खासकर दर्री क्षेत्र की जनता, पत्रकार और महकमें के मेरे साथियों का वह सहयोग अमूल्य है, जो मुझे अपनी ड्यूटी निभाने में मददगार रहे। कई चुनौतिपूर्ण केस आए और सभी के सहयोग से उन्हें सुलझाए भी। इन सब बातों से कोरबा मेरे लिए और भी खास हो जाता है, जो 15 महीनों का यह कार्यकाल मेरे जीवन में सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

यह बातें दर्री सीएसपी रहे आईपीएस राॅबिनसन गुड़िया ने दर्री प्रेस क्लब द्वारा आयोजित विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने अनुभव साझा करते हुए कहीं। आईपीएस गुड़िया प्रमोशन के साथ ही एएसपी नाराणपुर के पद पर स्थानांतरित हुए हैं। उनके सम्मान और कार्यकाल की यादों को सदा के लिए संजो लेने की मंशा से दर्री प्रेस क्लब ने एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया।

 

स्मार्ट और पीपुल्स फ्रैंडली पुलिसिंग को आधार बनाकर आम जनता की सेवा को समर्पित आईपीएस राॅबिनसन के लिए यह विदाई समारोह एचटीपीपी दर्री वीआईपी गेस्ट हाउस में रखा गया था। इस पल को यादगार बनाने के लिए एक सुरमई संध्या का आयोजन भी किया गया। आत्मीय सम्मान और अभिनंदन के बीच भावविभोर हुए श्री गुड़िया विदाई की बेला में भावुक भी हुए। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन और उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश का प्रतिपालन ही सफलता की कुंजी है। एक पुलिस अधिकारी को अपने सभी स्टॉफ को परिवार की भांति ही समझना आवश्य है। पुलिस विभाग में एक आरक्षक भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है जितना उस क्षेत्र का निरीक्षक। उन्होंने छोटे पर महत्वपूर्ण 15 माह के अपने कार्यकाल में दर्री उपमंडल की जनता, पत्रकार और पुलिस स्टॉफ से मिले सहयोग को भी याद किया। वे टीवी एंकर सलमा हत्याकांड और कृप्टो करेंसी धोखाधड़ी जैसे महत्वपूर्ण और पेचीदा मामलों को सुलझा कर सुर्खियों रहे। समारोह में बतौर अतिथि कोरबा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव व नवभारत के ब्रांच हेड नौशाद खान उपस्थित रहे।

 

दर्री प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी की अगुआई और अतिथियों द्वारा आईपीएस राॅबिनसन को शॉल-श्री फल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस विदाई समारोह को यादगार बनाने थाना दर्री प्रभारी रूपक शर्मा, पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा, बांकी मोंगरा थाना प्रभारी धर्मनाथ तिवारी, दीपका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर, कुसमुंडा थाना प्रभारी मनीष नागर और बालको थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय भी मौजूद रहे। इस दौरान गीत-संगीत के आयोजन में थाना प्रभारी बांकी मोंगरा धर्मनाथ तिवारी ने अपने सुर से समां बांधा।

 

आईपीएस रॉबिंसन गुरिया के साथ बिताए कार्यकाल को स्वर्णिम और यादगार बताते हुए थाना प्रभारियों ने अपने अनुभव साझा किए। समारोह में प्रमुख रुप से दर्री प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी, सचिव संतोष गुप्ता, पदाधिकारियों में मणिपाल निमजा, भागवत दीवान, राजेश यादव, अशोक अग्रवाल, बीएन यादव, प्रदीप मिश्रा, बाल कृष्ण मिश्रा, श्रीधर नायडू, विकास तिवारी और अजय राय उपस्थित रहे।