Jashpur Breaking: Creepy scene... The truck started burning in smoke...
Jashpur Breaking
जशपुर। Jashpur Breaking : जशपुर जिले के पत्थलगांव शहर में रविवार की दोपहर चावल से भरे चलती ट्रक में अचानक आग लग जाने की घटना में चालक व क्लीनर ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। दिनदहाड़े घटी इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर जशपुर जिले पत्थलगांव में पत्थलगांव से अम्बिकापुर की तरफ जा रही चावल से लदी ट्रक में आज उस वक्त हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई। जब एकाएक चलती ट्रक में आग लग गई और फिर ट्रक धु-धुकर जलने लगा। इस घटना के बाद ट्रक चालक व क्लीनर ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। पत्थलगांव शहर के सड़क के बीचों बीच घटी इस घटना के बाद से सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है साथ ही साथ मौके पर लोगों की भारी भीड जुट गई है। ट्रक चालक, क्लीनर के अलावा स्थानीय (Jashpur Breaking) लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट हुए है।