Strange Man: Tribal youth could not have sex for 666 days, claimed 10 thousand crores on the government, know the whole matter
Strange Man

रतलाम। Strange Man : मध्यप्रदेश के रतलाम से एक अजब गजब मामला सामने आया है। जहां एक आदिवासी युवक ने सरकार पर 10 हजार करोड़ से ज्यादा का दावा ठोका है।

युवक को एक गैंगरेप के मामले में जेल हो गई थी, जिस मामले में उसे 666 दिन बाद बरी कर दिया गया। युवक का कहना है कि वो जेल में होने की वजह से सेक्स नहीं कर पाया।

रतलाम के रहने वाले इस युवक का नाम कांतिलाल (Strange Man) भील उर्फ कंतू है। कांतिलाल का कहना है कि अब उसकी उम्र 35 साल हो गई है। बिना अपराध के उसे 5 साल परेशान किया गया।

3 साल उसे पुलिस ने परेशान किया दो साल वो जेल में रहा। जिसके चलते उसके पूरे परिवार को भी प्रताड़ित होना पड़ा। उसकी ज़िन्दगी पूरी तरह बदल गई है।

इस दौरान उसके बीवी बच्चों और बूढ़ी मां को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। परिवार के हालात ऐसे थे कि अंडरगारमेंट्स खरीदने के भी पैसे नहीं थे। जेल में ठण्ड हो गर्मी उसने वक्त बिना कपड़ों के ही निकाला।

कांतिलाल का कहना है कि इंसान को सेक्सुअल प्लेजर भगवन का दिया हुआ है, लेकिन गलत आरोप के चलते वो इसका सुख नहीं भोग पाया। उसके परिवार को भी दर दर की ठोकरें खानी पड़ी इसलिए उसने राज्य शासन और पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध क्षतिपूर्ति का दावा जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया है।

कांतिलाल के वकील का कहना है कि राज्य शासन और पुलिस अधिकारियों के गलत आरोपों के चलते उसके परिवार को भुखमरी का सामना करना पड़ा। उसके बच्चों कि पढ़ाई छूट गई।

अक्टूबर, 2022  में वो मामले (Strange Man) से बरी हो गया था लेकिन अब भी समाज अपना नहीं रहा है। उसे रोजगार के संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा ऐसे में उसने 10 हजार करोड़ से ज्यादा का सरकार पर दावा ठोका है।