जशपुर। Jashpur Police : ओडिशा से बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी कर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी कर रहे आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तुमला पुलिस ने डीआईजी व एसएसपी जशपुर डी. रविशंकर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 26 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बाजार में बरामद गांजे की कीमत दो लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है।
दरअसल नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा त्वरित एवं लगातार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में जिले के थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि टिकलीपारा का भुनेश्वर यादव कार में ओडिशा की ओर से अवैध रूप से भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस ने तुमला तिराहा रोड में नाकाबंदी कर कार को रोककर कार की चेंकिग की। चेकिंग के दौरान कार से 26 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने बरामद गांजे के साथ ही आरोपी को गीरिफ्तार कर लिया है।