कमलनाथ और नकुलनाथ.. छोड़ेंगे कांग्रेस का हाथ, भाजपा ज्वाइन करेंगे?

0
95

भोपाल। कंग्रेसी नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ आज शाम भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक-पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ आज शाम बीजेपी की सदस्यता ग्रहाण कर सकते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत एमपी के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के समक्ष कमलनाथ और नकुलनाथ बीजेपी में शामिल होंगे। छिंदवाड़ा में ॆइसे लेकर आज एक बड़ा आयोजन करवाया जाएगा. जिसमें कमलनाथ समेत उनके समर्थक कांग्रेस के कई विधायक भाजपा में शामिल होंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें हैं। कमलनाथ अपने सांसद पुत्र नकुलनाथ के साथ इस समय दिल्ली में ही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि उनके साथ कांग्रेस के करीब तीन दर्जन बड़े नेता पार्टी छोड़ सकते हैं। इनमें कई विधायक, पूर्व मंत्री और कांग्रेस जिलाध्यक्ष शामिल हैं।