नई दिल्ली। Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान सोमवार शाम 5 बजे से थम गया। आदर्श आचार संहिता के मुताबिक सोमवार को चुनाव प्रचार अंतिम दिन था। 10 को मतदान होगा और 13 मई का चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे।
सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा नेता व राज्य के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने शिवमोगा में रोड-शो किया। यहां से उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र चुनाव मैदान में हैं। शिरलकोप्पा में पार्टी के उम्मीदवार और उनके बेटे भी साथ दिखे।
वहीं, कांग्रेस ने भी भाजपा की वापसी न हो इसके लिए पूरी कोशिश की है। जाते-जाते भाजपा के एक नेता पर जिन्होंने कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के परिवार को मार देने की बात कही तो कांग्रेस के एक नेता ने एफआईआर दर्ज करा दी है।
कुल मिलाकर देखें तो दोनों तरफ से अंतिम दिन भी खूब घमासान रहा। अब सबकी निगाहें 10 मई पर टिकी है।