Saturday, April 20, 2024
Homeपेज 3the kerala story film banned in west bengal: बंगाल में 'द केरल...

the kerala story film banned in west bengal: बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ बैन, ममता बनर्जी ने की घोषणा

कोलकाता। the kerala story film banned in west bengal पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने सोमवार को ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी फिल्म को कई राज्यों में कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले तमिलनाडु में थियेटर्स ने फिल्म द केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग नहीं करने का फैसला लिया था। वहीं, दूसरी तरफ मध्यप्रदेश सरकार ने फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

the kerala story film banned in west bengal मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य सचिवालय में इस फैसले की घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी कश्मीर फाइल्स की तर्ज पर बंगाल पर एक फिल्म की फंडिंग कर रही है।

मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि फिल्म को राज्य में चल रहे स्क्रीन से हटा दिया जाए। ममता बनर्जी ने कहा कि यह निर्णय बंगाल में शांति बनाए रखने, अपराध और हिंसा से घृणा करने वाली किसी भी घटना से बचने के लिए लिया गया है।

0. तमिलनाडु में स्क्रीनिंग हुई थी रद्द

बता दें कि पश्चिम बंगाल का यह फैसला तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स द्वारा रविवार से विवादास्पद फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द करने के एक दिन बाद आया है। तमिलनाडु के थियेटर्स ने कानून और खराब सार्वजनिक प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए स्क्रीनिंग नहीं करने की घोषणा की थी।

0. केरल के मुख्यमंत्री ने फिल्म को लेकर क्या कहा

रिलीज के बाद से ही ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म बहस और विवाद का विषय बनी हुई है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी फिल्म को झूठ का पुलिंदा बताया था और कहा था कि पहली नज़र में फिल्म सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने और राज्य के खिलाफ नफरत फैलाने के उद्देश्य से झूठ बोलती है।

0. इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया पर आधारित है फिल्म

बता दें कि सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म में 32 हजार से ज्यादा केरल महिलाओं का इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में शामिल हो जाने की कहानी बताई गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे केरल की युवा हिंदू महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित करके उन्हें अफगानिस्तान और सीरिया जैसे देशों में ले जाया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments