Korba : प्रमुख दलों के दोनों नेताओं का तैयार स्टिंग VDO निकालेगा तेल.. VDO दर्शन के बाद के बाद किसमें बचेगा कितना बल..?

0
214

कोरबा। कोरबा विधानसभा के दोनों लीडिंग पार्टी के लीडरो का स्टिंग वीडियो तैयार हो चुका है। जानकर सूत्रों की माने तो वीडियो जल्द वायरल होने वाला है। शहर के मतदाता भी नेताओ के असली चेहरे को पहचानने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

 

बता दें कि सेकेंड फेस 17 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर अपने अंतिम चरण पहुंच रहा प्रचार – प्रसार जोर से शुरू हो गया है।

हाईप्रोफाइल सीट कहे जाने वाले कोरबा विधानसभा के लिए भी भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीतने सभी प्रकार की रणनीति अपना रहे हैं।

अभी तक तो एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप ही दौर चल रहा था। अब दोनों पार्टी के रणनीतिकार स्टिंग वीडियो लांच करने वाले है।

जानकार सूत्रों की माने तो इन वीडियोज में उपलब्ध सामग्री प्रत्याशियों की छवि खराब करने वाली है। खराब इमेज वाली डर्टी पिक्चर का वीडियो वायरल होने पर प्रत्याशी के वोट प्रतिशत पर भी असर पड़ेगा। वायरल होने वाले वीडियो को देखने के हमारे वेब न्यूज को फॉलो करते रहें।