Korba: कल आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री: यहां होगी सभा..पढ़े क्या है पुलिस का रूट प्लान…

0
118
Oplus_0

कोरबा। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के लिए ताकत बटोरने एक मई को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कोरबा प्रवास पर रहेंगे। शाह के आगमन के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस चाक चौबंद व्यवस्था में जुट गई है। जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एडवाइजरी के साथ उनके कार्यक्रमों में शामिल होने वालों के लिए आवागमन का रूट प्लान भी जारी किया है।

व्हीआईपी कैटेगरी में गृहमंत्री अमित शाह को भारत सरकार ने “Z+” MHA Security with ASL CRPF cover सुरक्षा दे रखी है। पुलिस के द्वारा मैप जारी कर परिवर्तित मार्ग और पार्किंग स्थल की जानकारी दी गई है। अगर आप भी शाह को सुनना चाहते हैं तो उनके कार्यक्रम स्थल तक बिना परेशानी पहुंचने के लिए पुलिस की एडवाइजरी और रूट प्लान का अवलोकन कर लेना चाहिए। ऐसा न किया तो शाह को देख पाना तो दूर, उल्टे सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की प्लानिंग में आड़े आकर आप कई घंटों के लिए ट्रैफिक मे ही फंसे रह सकते हैं।

*पार्किंग स्थल:-*

1. पार्किग 1, 2 व 3 बिलासपुर रोड।
2. पार्किंग 4 बांगो रोड।
3. पार्किंग 5, 8, 8 कोरबा रोड।
4. पार्किग 7 व 9 बडी वाहन ।

*बांगो-बिलासपुर रोड से जेंजरा रोड होकर आऐगें।*

*डायर्वसन प्वांईट:-*

1. चकचकवा चौक।
2. जेंजरा चौक।
3. ठेल्वाडीह तिराहा ।
4. सुतर्रा तिराह ।