KORBA: कांट्रेक्टर एसोसियेशन ने सौंपा आयुक्त को ज्ञापन… कहा साहब टेबल टू टेबल घूम रहे फाइलों का कुछ करिए…

0
340

कोरबा। कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने ठेकेदारो को समस्या को लेकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। फाइल टेबल टू टेबल घूम रहे फाइलों को लेकर तंज कसते हुए कहा कि साहब टेबल में पड़े फाइलों पर ध्यान दीजिए और ठेकेदारों की कुछ समस्या पर विचार करने का निवेदन किया है।

बता दें कि नगर निगम के निर्माण कार्यो के भुगतान को लेकर अब ठेकेदार और निगम अधिकारियों में आर पार की लड़ाई शुरू हो गई है। इस कड़ी में आज ठेकेदारों ने आयुक्त को चिट्ठी लिखकर उनके समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने कहा है कि निगम के कार्यो में समय वृद्धि , रिवाइज स्टीमेट समय पर न होने से ठेकेदारों को बार बार निगम दफ्तर का चक्कर कटाना पड़ रहा है। इसी तरह एसडी , पीजी की राशि को लेकर फाइलों का मूमेंट कराने के लिए ऑफिस टू ऑफिस घूम रहे है। यही नही अंतिम देयक भुगतान के लिए भी संबंधित शाखा के बाबू और अधिकारियों को एंटरटेनमेंट करना पड़ रहा है । इसके बाद भी लंबित राशि का भुगतान समय पर नही हो पा रहा है। निगम में चल रहे इन तमाम विशंगतियो का निराकरण करने पर विचार करने की बात कही गई है।