कोरबा। खनिज विभाग में चल रहे ईडी की कार्यवाही में अधिकारी ब्यस्त है और रेत तस्कर भी रात को उत्खनन में मस्त है।
बता दें कि एनजीटी के निर्देश के बाद जिले के सभी रेत खदान 15 जून से 15 अक्टूबर तक बंद है। बाउजूद इसके रेत तस्कर खनिज विभाग के साठगाँठ से रेत उत्खनन कर ऊंचे दाम पर खपा रहे है। वैसे तो रेत खदान 15 अक्टूबर से शुरू हो जाती , पर ईडी के छापे की वजह से रेत खदानो को संचालित करने की अनुमति नहीं दी गई है। बुधवार से चल रहे ईडी की कार्यवाही का फायदा अब रेत तस्कर उठा रहे है। रात के अंधेरे में नदी नालों से रेत निकलकर ऊंचे दामों में बेचा का रहा है।
देखें रेत उत्खनन करते ट्रैक्टर का वीडियो…