कोरबा। सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है। इसी साल हुई मुख्य परीक्षा में किसी कारण बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले स्टूडेंट्स इसमें शामिल हो सकेंगे। 12वीं कक्षा में एक तो 10वीं के दो विषय में प्रदर्शन सुधारने का अवसर संबंधित छात्र-छात्राएं प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया और अंतिम तिथि भी निर्धारित कर दी गई है, जिसकी प्रक्रिया वक्त पर पूर्ण करना जरूरी होगा। अन्यथा इस अवसर से भी चूक जाने का मलाल हो सकता है।

केंद्रीय बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के सप्लीमेंट्री एग्जाम को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। कक्षा 10वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम 17 जुलाई से शुरू होंगे और लास्ट एग्जाम 22 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। वहीं 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई को होगी। सीबीएसई से 10वीं व 12वीं कक्षा के सप्लीमेंट्री एग्जाम को लेकर जारी शेड्यूल के संबंध में अधिकृत वेबासाइट व अपने विद्यालय से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस साल 10वीं कक्षा के छात्रों को पूरक परीक्षा में 2 विषयों में पूरक परीक्षा दिलाने की अनुमति होगी और 12वीं कक्षा के छात्रों को पूरक परीक्षा में 1 विषय में अपने प्रदर्शन में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी। पूरक परीक्षा मुख्य परीक्षा-2023 के पाठ्यक्रम के आधार पर होगी। मुख्य परीक्षा में सप्ली आए बच्चों को इस परीक्षा के लिए अपने स्कूल के माध्यम से ही परीक्षा फॉर्म भरना होगा। जिसके लिए बिना देर करते हुए ऐसे बच्चों को स्कूल प्रबंधन और अपने टीचर से संपर्क करने कहा गया है। सीबीएसई की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून तक है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएंगे। सीबीएसई 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम 17 जुलाई को शुरू हो जाएंगे। वहीं कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए भी सप्लीमेंट्री एग्जाम 17 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक चलेंगे।

  • RO12618-2