KORBA : सड़क के लिए सड़क पर बैठी जनता… मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम , आंदोलनकारियों को लगे समझाने…

0
125

कोरबा। दर्री जैलगांव के समीप खस्ताहाल सड़क को लेकर जनता सड़क पर बैठ गई है। सड़क पर बैठे आंदोलनकारियों की सुचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को सम्जहने का प्रेस कर रही है। बहरहाल सड़क पर सड़क की लड़ाई के लिए बैठे लोगो के आक्रोश देख प्रशासन के भी हाथ पांव फूलने लगे है।

बता दें कि इन दिनों प्रशसन के कार्य प्रणाली से नजर जनता अब आर पर की लड़ी के मूड में आ गई है। यही वजह है की आज सुबही दर्री थाना क्षेत्र के जैलगांव चौंक में पब्लिक सड़क के संघर्ष कर रही है। सड़क में उमड़ते हुजूम को देखते हुए प्रशासन के टीम भी लोगो के आक्रोश का शिकार हो रही है। आपको बता दे कि इस मार्ग में राखड से भरी ट्रकों के द्वारा जहरीली धूल बिखेरने को लेकर सर्वदलीय मंच के लोगों ने जैलगांव चौक पर चक्का जाम कर दिया 4 घंटा बीत जाने के बाद भी शासन प्रशासन के तरफ से किसी भी प्रकार का कोई निर्णय आश्वासन नहीं मिलने पर महिला युवती सहित सर्वदलीय मंच के लोगों ने अनशन पर बैठ गए बीच सड़क पर बैठे अनशन पर एक युवती गश खाकर गिर गई सर्वदलीय मंच के लोगों ने शासन प्रशासन के साथ पर्यावरण विभाग को कोसते रहे नारे लगाते रहे खस्ताहाल सड़क पर बिखरी जहरीली राखड़ को समेटने सहित बदहाल गड्ढा पड़ा रोड की मरम्मत कार्य की मांग पर अड़े हुए हैं। राखड से भरी ट्रकों को दोनों तरफ रोक दिया गया है।