कोरबा।कन्नौजिया राठौर नवचेतना महिला मण्डल के द्वारा कन्नौजिया राठौर सामुदायिक भवन खरमोरा में हरियर सावन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में परिक्षेत्रीय अध्यक्ष नंद किशोर साव, राधिका राठौर, केन्द्रीय आडिटर गोविन्द राठौर, नवचेतना समिति के अध्यक्ष विजय कुमार राठौर विशिष्ट अतिथि के रहे।

महिला समिति अध्यक्षा कनक राठौर की अध्यक्षता में बड़ी संख्या मे समाज की महिलाएं उपस्थित रही। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं, छत्तीसगढ़ी नृत्य आदि का आयोजन किया गया। सावन क्वीन के रूप में रेखा राठौर, आंचल राठौर और सविता राठौर का चयन किया गया ।
कार्यक्रम में महिला मण्डल अध्यक्ष कनक राठौर, सचिव प्रीति राठौर, उपाध्यक्ष सुनीता राठौर ,कोषाध्यक्षद्वय पुष्पलता व राधिका राठौर, गितिका, राजकुमारी रंजीता,अनिता, अंजली,पायल, ललिता,पदमा, श्यामलता,उत्तरा,रूपा, नीलम, दिपांजली उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन दीपिका राठौर एवं अनिता राठौर के द्वारा किया गया ।रात्रि भोज के पश्चात कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन अनिता राठौर द्वारा ने किया।




























