Korba: फायदे के लिए कायदे को बदलने वाले पेट्रोल पंप संचालक की वजह बढ़ रहा एक्सीडेंट..आज फिर बाइक सवार हुआ घायल…

0
665

कोरबा। फायदे के लिए कायदे को बदलने वाले पेट्रोल संचालक की वजह से कोसाबाड़ी सड़क पर एक्सिडेंट बढ़ गया है।आज सीएसईबी से पेट्रोल पंप डिवाइडर क्रॉस कर रहे बाइक सवार को कोसाबाड़ी की ओर से रहे वाहन चालक ने ठोकर मार दिया ।घटना से बाइक सवार युवक घायल हो गया है। उन्हे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

बता दें कि निगम के अधिकारियों के सांठगांठ से भाजपा नेता के पेट्रोल टंकी के पास तोड़े गए डिवाइडर की वजह से एक्सीडेंट शुरू हो गया है। घटना आज दोपहर 12 बजे की है ।कोसाबाड़ी की ओर से आ रहे बाइक सवार ने पेट्रोल टंकी के डिवाइडर क्रॉस कर रहे बाइक सवार ने ठोक दिया। इस घटना में बाइक सवार को गंभीर चोटे आई है। इस मार्ग पर आने वाले समय मे बड़ी दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता।

भाजपा नेता फायदे के लिए बदला कायदा

 

भाजपा नेता ने सिर्फ और सिर्फ अपने तेल के धंधे को चमकाने यानी फायदे के लिए नगर निगम के कायदे को बदल दिया है। डिवाइडर तोड़े जाने के विरोध के बाद अधिकारियों के चुप्पी ने ये बता दिया कि सेटिंग की निगम सरकार में पब्लिक की नही सिर्फ सेटिंग की सरकार चल रही है।