Friday, April 19, 2024
HomeकोरबाKorba में बुधवार को इन रास्तों पर जाने से बचें..ट्रैफिक डायवर्जन के...

Korba में बुधवार को इन रास्तों पर जाने से बचें..ट्रैफिक डायवर्जन के कारण करना पड़ सकता है मुसीबत का सामना…

कोरबा।अगर आप कोरबा में सड़कों पर निकलने वाले हैं तो इस खबर को पढ़ लीजिए. क्योंकि कोरबा के रास्ते बुधवार को डायवर्ट रहेंगे। दरअसल बुधवार को शहर में हिन्दू नववर्ष के अवसर पर ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन किया रहा है। इसलिए कोरबा पुलिस ने रास्तों को डायवर्ट किया है।

 

बता दें कि शहर में हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर दिब्य रैली का आयोजन किया गया है। श्रव धर्म की रैली कोसाबाड़ी के हनुमान मंदिर से निकालकर टीपी नगर और दूसरी रैली सीतामढ़ी से टीपी नगर के बीच प्रस्तावित है। आयोजकों के अनुसार रैली में करीब 25 हजार लोंगो के शामिल होने की संभावना है। यानी की इतने बड़े जनसमूह कोसाबाड़ी व सीतामढ़ी से टीपी नगर में मुख्य मार्ग होते हुए आएगा तो यह मार्ग पूरी तरह जाम रहेगा। बाहर से कोरबा आने वाले और कोरबा शहर से बाहर जाने वालों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस कोरबा ने डायवर्शन पॉइंट निर्धारित किये हैं।


इस मार्ग का कर सकते है उपयोग

0 जांजगीर चाम्पा की ओर से कोरबा आने वालों के लिए डायवर्शन:- बरबसपुर से बालको बाइपास रोड का इस्तेमाल करते हुए रिसदी से कोरबा शहर की ओर आ सकते हैं।

0 सर्वमंगला की ओर से कोरबा आने वाले के लिए डायवर्शन:-
कुसमुंडा सर्वमंगला की ओर से कोरबा आने वाले राताखार बाइपास का इस्तेमाल करते हुए सीधे CSEB के पास निकल सकते हैं।

0. रिसदी की ओर से आने वाले ट्रैफिक:रिसदी की ओर से आने वाले ट्रैफिक आरटीओ तिराहा के पास से मुड़कर सीधे एसपी आफिस होकर ITI तिराह होकर बुधवारी बाजार होकर शहर की ओर जा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments