Korba breaking : गायत्री मंदिर में पढ़ने वाली 4 नाबालिग लड़कियां गायब.. मानव तस्करी से जुड़े हो सकते हैं तार…

0
581

कोरबा। गायत्री मंदिर रानी रोड में अध्ययनरत 4 सहेलियों के एक साथ गायब होने की खबर के बाद शहर में खलबली मच गई है। हालांकि पुलिस की सक्रियता से चारों लड़कियों को अनूपपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया है। गुमशुदा हुए लड़कियों के बयान के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की घटना का स्क्रिप्ट किसने रची ? बहरहाल मामले को मानव तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा है।

बता दें कि सिटी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले अलग अलग बस्तियों से चार नाबालिक लड़कियां गायब हो गई है। परिजनों की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लड़कियों की तलाश शुरू कर दी। परिजनों की मानें तो चारों लड़कियां गायत्री मंदिर रानी रोड में पढ़ती हैं।

चारों सोमवार सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकलीं लेकिन स्कूल नहीं पहुंचीं। चारों लड़कियों के स्कूल से एक साथ अनुपस्थित होने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली थानेदार को दी। परिजनों की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और चारों लड़कियों को अनूपपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया है।

0.मानव तस्करी से जुड़ सकते हैं तार

 

बड़े शहरों की चकाचौध का सब्जबाग दिखाकर स्लम एरिया में रहने लोगों की मानव तस्करी का शिकार बनाने का खेल कोई नया नहीं है। इससे पहले भी ग्रामीण एरिया में रहने वाले सीधे साधे लोगों को काम दिलाने का झांसा देकर बाहर भेजा जा चुका है। ये बात अलग है कि पुलिस की सक्रियता से जिले में मानव तस्करी का धंधा ज्यादा फल फूल नहीं पाया, लेकिन गाहे बगाहे लड़कियों के गायब होने की घटना से मानव तस्करों की सक्रियता से इंकार नहीं किया जा सकता।

इस मामले में थाना प्रभारी कोतवाली रूपक शर्मा का कहना है कि गायत्री मंदिर में पढ़ने वाली चार लड़कियों के गायब होने को शिकायत पर आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए छानबीन की जा रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली की कोरबा से गायब हुई लड़कियां ट्रेन में सफर कर रही हैं। इस रेलवे पुलिस की मदद से उन्हें अनूपपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया है। लड़कियों के बयान के बाद स्पष्ट होगा की मामला अपहरण का है या कुछ और।