कोरबा। मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात हुआ और बुधवार को पाली एसडीएम मनोज कुमार खांडे का तबादला हो गया है। अब पाली के एसडीएम का प्रभार शिव कुमार बनर्जी को सौंपा गया है।
बता दें कि कटघोरा ब्लाक के में भेंट मुलाकात के दौरान एक किसान ने वन अधिकार पट्टा को लेकर अपना दुखड़ा सुनाया था। किसान का दुखड़ा सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने पाली एसडीएम मनोज कुमार खांडे से जवाब तलाब किया और किसानो के काम को प्रथमिकता से करने का निर्देश दिया था। कटघोरा भेंट मुलाकात में हुए प्रशासन के किरकिरी के बाद आज पाली एसडीएम को हटा दिया गया है। अब उनके स्थान पर पाली एसडीएम शिव कुमार बनर्जी को बनाया गया है।