Saturday, July 27, 2024
HomeकोरबाKorba: पूर्व विधायक उइके ने उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन को लिखा पत्र,...

Korba: पूर्व विधायक उइके ने उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन को लिखा पत्र, मांगा पसान और चोटिया में नवीन महाविद्यालय

कोरबा। पाली-तानाखार क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा नेता रामदयाल उइके ने स्कूल एवं उच्च शिक्षा, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के पसान व चोटिया में नवीन शासकीय महाविद्यालय शुरू करने की मांग की है। श्री उइके ने लिखा है कि इस क्षेत्र में नए कॉलेज की स्थापना वन्य क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी वर्ग के युवाओं की उच्च शिक्षा की राह प्रशस्त करने आवश्यक है।
सात बिंदुओं पर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को लिखे पत्र में श्री उइके ने महाविद्यालयों के अलावा ग्राम पंचायत मोरगा में प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, शासकीय महाविद्यालय पसान एवं चोटिया में 100 सीट, 100 सीटर पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, बालक छात्रावास भी मांगा है। इसके अलावा ग्राम पंचायत खिरटी मोहल्ला रनईपुर व ग्राम पंचायत साखो के आश्रित ग्राम रनपुर में प्राथमिक शाला शुरू करने की जरूरत बताई है। उन्होंने ग्राम पंचायत साखों में शासकीय हाईस्कूल और बालक-बालिका प्री मैट्रिक छात्रावास की नितांत आवश्यकता बताते हुए विशेष पहल की मांग की है। श्री उइके ने कैबिनेट मंत्री श्री अग्रवाल ने इन मांगों को वर्ष 2024-25 के शैक्षणिक संस्थाओं के बजट में शामिल कर स्वीकृत करने का आग्रह किया है, ताकि क्षेत्र के आदिवासी वर्ग की मुश्किलें आसान और शिक्षा की राह प्रशस्त की जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments