RO - 12460/ 2

कोरबा। कभी इंफ्राट्रक्चर बेहतर बनाने तो कभी तकनीकी कार्यों के हवाले यात्री ट्रेनों का आवागमन लगातार प्रभावित हो रहा है। इस बार यात्री सुविधाओं को लेकर निर्मिम आम लोगों की परेशानी के बहाने एक ट्रेन का परिचालन बाधित किया गया है। रेल रोको आंदोलन के असर से इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस दो मई को रद्द कर दी गई है। आम लोगों की मांग उठाने के लिए ही सही, पर एक बार फिर इस एक्सप्रेस के नहीं चलने से आमजनों को परेशान होना पड़ेगा। रेल प्रशासन से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार चक्रधरपुर मंडल के कलूंगा स्टेशन में दो दिन पहले हुए रेल रोको आंदोलन के कारण 30 अप्रैल को टाटानगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द की गई थी। इसके फलस्वरूप मंगलवार 2 मई को इतवारी से चलने वाली ट्रेन संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।