Korba News: Expressed gratitude to CM and Jaisingh Agarwal by distributing sweets to the general public
Korba News

कोरबा। Korba News : प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस कोरबा (शहर) द्वारा छत्तीसगढ़ के बजट 2023 जो कि युवा, छात्र, महिला, किसान, गरीब, सभी वर्गों के लिए न्याय करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने आम नागरिकों का मान बढ़ाया है जिसकी खुशी मनाते हुए आम जनता को मिठाई बांटकर भूपेश बघेल एवं जयसिंह अग्रवाल  के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

मुख्यरूप से कोरबा को व्यवसायी हवाई पट्टा एवं बेरोजगारी भत्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी करने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ब्रिजभूषण प्रसाद, पवन विश्वकर्मा, अजित बर्मन, सुनिल निर्मलकर, महासचिव विवेक श्रीवास, महासचिव अंकित श्रीवास्तव, कमलेश गर्ग, जेस संदर्शक मनीष आदित्य, अमित सिंह, रूपेश साहू, बाबिल मिरी, मार्शल यादव, सुरज चौहान, लगन चौहान, आकाश साहनी, विकाश हैश, विकास राजपूत, लक्ष्मी प्रसाद, निखिल चौहान, मयंक विश्वकर्मा सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।