कोरबा। Korba News : जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिलासपुर से आ रही ट्रक में भारी मात्रा में बीयर की खेप कोरबा पहुंच रही थी। इसी दौरान सीतामढ़ी चौक पर अचानक ब्रेक मारने से अनियंत्रित होकर बियर से भरी ट्रक सड़क पर पलट गई। जैसे ही लोगों को पता चला कि ट्रक में बीयर की बोतलें हैं, लोगों में उसे लूटने की होड़ मच गई। जिसके हाथ जितनी बोतलें लगी वह लेकर भाग गया।
बताया जा रहा है कि बिलासपुर से कोरबा की ओर आ रही ट्रक में बीयर से भरी 25 पेटियां थी जो दुर्घटनाग्रस्त के दौरान सड़क पर बिखर गई, जिसके बाद बहुत सी बीयर की बोतल सड़क पर फूट कर बिखर गई, वही कुछ बोतलों को आसपास के लोग उठाकर ले गए।
दुर्घटना के बाद सड़क पर टूटी हुई बीयर की बोतल बिखर गई, जिसके बाद आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा, वही इस मार्ग पर लंबी जाम लग गई। फिलहाल इस घटना की सूचना पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस (Korba News) जाम को हटाने का प्रयास कर रही है।