कोरबा : सचिन पायलट ऊर्जा नगरी में कांग्रेस की राजनीतिक गर्मी की आंच नापने पहुंचे.. कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत …

0
154

कोरबा। बीते विधानसभा चुनाव कांग्रेस के हाथ से फिसल गए छत्तीसगढ़ में लोकसभा के लिए सचिन पायलट को कमान सौंपी गई है। वर्तमान में वे अपने लंबे राजनीतिक अनुभव का पैमान लेकर प्रदेशव्यापी दौरे पर निकले हैं और सड़क मार्ग से प्रदेश में कांग्रेस की रणनीति का रोडमैप बनाने जुटे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस का किला रहे कोरबा में भी शुक्रवार की रात को उनका  आगमन हुआ। कांग्रेस कार्यालय में जोशीले स्वागत के बाद वे कावेरी रेस्ट हाउस में कार्यकताओं से बात और उनसे मुलाकात करेंगे।

पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट अलग-अलग संसदीय क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और इस कार्यक्रम के तहत वे कोरबा संसदीय क्षेत्र की थाह लेने आये हैं। इस दौरान भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर कांग्रेस कार्यकतार्ओं से बताचीत करेंगे। रायगढ़ में कांग्रेस जनो की बैठक लेने के पश्चात सक्ती और कोरबा में भी कांग्रेसजनों के साथ बैठक लिया। आज रात को कोरबा के कावेरी रेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे । 3 फरवरी को कोरबा से अंबिकापुर जाएंगे, जहां कार्यकतार्ओं के साथ बैठक के बाद 4 फरवरी को रायपुर पहुंचेंगे। उसी दिन रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत बीते माह 14 जनवरी को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरूआत हुई है। ये यात्रा 67 दिनों तक चलने वाली है, जो 20 मार्च को मुंबई में खत्म हो जाएगी। यात्रा 6713 किमी की दूरी तय करने वाली है। 15 राज्यों के 110 जिलों को कवर करने वाली है। वहीं पश्चिम बंगाल के बाद ये यात्रा झारखंड में जाएगी, जहां से छह फरवरी को सुंदरगढ़ जिले के रास्ते ओडिशा पहुंचने वाली है।