Korba: SP ने टीपी नगर में  शोभायात्रा की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को की ब्रीफिंग ..बोले उपद्रवियों  पर रखे नजर होगी सख्त कार्रवाई…

946

कोरबा। कोरबा के सिंघम पुलिस कप्तान यू उदय किरण ने शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को टीपी नगर में  ब्रीफिंग की ।उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नही होगी। श्री किरण ने यह भी कहा कि असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने पुलिस की अलग टीम तैनात की गई है जो शोभायात्रा की निगरानी करेंगे और उपद्रवियों का चिन्हांकन कर कार्रवाई करेंगे।


बता दे कि शहर में होने वाले हिन्दू नववर्ष के शोभायात्रा पर ऐतेहासिक भीड़ होने की संभावना है। शोभायात्रा में शामिल होने वाले लोगो की संख्या को देखते हुए एसपी उदय किरण ने रूट चार्ट के साथ चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है। सुरक्षा को लेकर एसपी ने खुद मोर्चा संभालते हुए मंगलवार की रात शहर का निरीक्षण किया था। आज दोपहर वे खुद टीपी नगर पहुँचकर सुरक्षा में तैनात पुलिस अफसरों को ब्रीफिंग की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अलग अलग लेयर में शोभायात्रा की निगरानी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शांति पूर्ण ढंग से निकलने वाली रैली में खलल डालने वाले उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 400 सौ जवान करेंगे सुरक्षा

400 पुलिस जवानों की तैनाती कोसाबाड़ी से लेकर सीतामढ़ी के मध्य की गई है।राजपत्रित अधिकारियों के साथ-साथ थाना व चौकी के प्रभारी सहित महिला व पुरुष पुलिसकर्मी पूरे समय मुस्तैद रहेंगे। अतिरिक्त बल भी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। दोनों आयोजनों को निर्बाध और शांति पूर्वक संपन्न कराए जाने के निर्देश आयोजन समितियों को भी दिए गए हैं।आयोजनों को लेकर जिला प्रशासन की भी सीधी नजर है।