Korba : बेसहारा जीवों को रेडियम पट्टी लगा ये चौकी जीव रक्षा संग दुर्घटना रोकने कर रही सार्थक प्रयास

0
129
कोरबा। सड़क पर जहां तहां घूमते मवेशी कई बार बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाते हैं। खास कर रात के वक्त अंधेरा होने की वजह से वाहन चालक उन्हें देख नहीं पाते और टकरा कर चोटिल हो जाते हैं। इसमें बाइक सवार तो बुरी तरह घायल होते ही हैं, जीप-कार या भारी वाहन की चपेट में आने से मवेशियों की जान भी जा सकती है। इन हादसों की रोकथाम के लिए सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र की टीम ने पहल की। इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से सड़क पर बेसहारा घूमते मवेशियों को रेडियम की पट्टियां बांधी गई, ताकि वाहन चालकों को दूर से वे दिख सकें और दुर्घटना से बचा जा सके।
सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र की टीम ने सड़क हादसों को रोकने के लिए अभियान चलाया। आए दिन सड़क पर घूमते बेसहारा पशुओं के चलते हो रहे सड़क हादसो में कमी लाने के लिए पुलिस की टीम ने पशुओं को रेडियम की पट्टी पहनाने का कार्य शुरु किया है। एएसआई वैभव तिवारी ने कहा कि रात में बेसहारा पशु अंधेरा होने के चलते अक्सर नजर नहीं आते और लोग उनसे टकरा जाते हैं। गिर कर चोटिल हो जाते हैं और कई बार गंभीर हादसे की संभावना भी निर्मित हो जाती है। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बेसहारा पशुओं को रेडियम की पट्टी पहनाई जा रही है। जिससे रात में यह राहगीरों को दूर से ही नजर आ जाए। मंगलवार की रात शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़कर सर्वमंगला पुलिस टीम के जवानों ने रेडियम की पट्टी पहनाई। लगभग एक दर्जन बेसहारा पशुओं को रेडियम की पट्टी पहनाई गई है। इसके अलावा यहां वहां बैठे पशुओं को हटाकर सड़क से दूर भी किया गया, ताकि आम राहगीरों के साथ वे भी सुरक्षित रहें और सड़क हादसों को रोका जा सके।