Korba: दो नगर सैनिक की माइनिंग से छुट्टी..भेजे गए कामन्डेड…

0
234

कोरबा। खनिज विभाग में पदस्थ दो नगर सैनिक की डिपार्टमेंट से छुट्टी हो गई है। माइनिंग के दोनों राम लखन कहे जाने वाले नगर सैनिक को वापस उनके मूल डिपार्टमेंट में भेज दिया गया है ।

बता दें कि खनिज विभाग में पदस्थ दिलीप रात्रे और माखन को खनिज अधिकारी पीके नायक ने माइनिंग के कार्य से हटाते हुए वापस कामन्डेड भेज दिया है। कभी विभाग के तारा रहे ये दोनों नगर सैनिक की एकाएक छुट्टी रेत कारोबारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों की माने तो लंबे समय से उनके कार्यो पर सवाल उठ रहे थे और लगातार वे अवैध रेत तस्करों के साथ मिलकर खनिज तस्करों को विभाग की गोपनीय जानकारी लीक कर रहे थे। जिसकी वजह से उन्हें माइनिंग डिपार्टमेंट से हटाने की बात कही जा रही है।