65 IPS के ट्रांसफर, 44 जिला SP बदले, DIG प्रीति चंद्रा संभालेगी यातायात की कमान, पढ़ें पूरी सूची

0
201

जयपुर: राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद आखिर आईपीएस अफसरों की बड़ी ट्रांसफर लिस्ट आ गई है। प्रदेश में सरकार के बदलने के साथ ही आईपीएस अफसरों को ट्रांसफर लिस्ट का इंतजार था। सरकार ने डीजी, एडीजी और आईजी रैंक के अफसरों को बदला था लेकिन जिला एसपी की ट्रांसफर सूची जारी नहीं की थी। अब 11 डीआईजी और 54 एसपी स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।

जयपुर कमिश्नरेट के तीन डीसीपी बदले

आईपीएस अफसरों की इस बड़ी सूची में जयपुर कमिश्नरेट के तीन जिलों जयपुर दक्षिण, पूर्व और पश्चिम जिलों के डीसीपी बदल दिए गए हैं। कावेंद्र सागर को जयपुर पूर्व में डीसीपी लगाया गया है। पहले वे प्रबोशन के समय जयपुर में असिस्टेंट डीसीपी रह चुके हैं। दिगंत आनंद को डीसीपी दक्षिण लगाया गया है। दिगंत आनंद भी पूर्व में जयपुर कमिश्नरेट के क्राइम ब्रांच में डीसीपी रह चुके हैं। अमित कुमार को डीसीपी वेस्ट लगाया गया है। आईपीएस सुरेंद्र सिंह को डीसीपी क्राइम लगाया गया है।

डीआईजी प्रीति चंद्रा संभालेगी यातायात की कमान

आईपीएस प्रीति चंद्रा को जयपुर कमिश्नरेट में एडिशनल सीपी ट्रैफिक लगाया गया है। साथ में वे प्रशासन का कार्य भी देखेंगी। डीआईजी डॉ. विकास पाठक को पुलिस मुख्यालय में आईजी कार्मिक लगाया गया है। मानसरोवर में एसीपी का कार्य संभाल रहे आईपीएस अभिषेक शिवहरे को राज्यपाल के परिसहाय के रूप में जिम्मेदारी दी है। जयपुर ग्रामीण एसपी शांतनु कुमार जिला दूदू और भिवाड़ी एसपी अनिल कुमार को खैरथल तिजारा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।