Korba: नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के प्रतिभागियों को लखन ने बांटे ट्रैकशूट.. दिया आशीर्वाद बोले – “विजयी भवः”

0
106

कोरबा। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ को इस बार की राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। आगामी दिनों में यह 37वीं सबजूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप सरदार बलबीर जुनेजा स्टेडियम बूढ़ापारा रायपुर में 1 से 4 फ़रवरी तक आयोजित होगी। इस अखिल भारतीय स्पर्धा में प्रदेश के 38 स्टेट चैंपियन छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोरबा के राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खेलने वाले खिलाड़ियों को आज खेल एवं युवा कल्याण से प्रदत्त ट्रैकशूट को वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने वितरित किया।उन्होंने जूनियर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए विजयी भवः का आशीर्वाद दिया।


बता दें कि 1 से 4 फरवरी तक होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्पर्धा में भाग लेने खिलाड़ियों को 18 जनवरी से विशेष प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ व खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह शिविर कोरबा के एचटीपीपी पश्चिम कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में आयोजित की जा रही थी।ताइक्वांडो के माहिर व अनुभवी कोच लोकेश राठौर और लीला यादव इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे थे। स्टेट चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने वाले विजयी खिलाड़ी ही इस शिविर में भाग लेकर खेल के दांव-पेंच व बारीकियों में अपनी प्रतिभा निखारने कठिन अभ्यास कराया गया है। जो रायपुर में ही आयोजित होने जा रही इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप मेंछत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के ज्वाइंट सेक्रेटरी व छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के जनरल सेक्रेटरी अनिल द्विवेदी ने बताया कि क्योरगी में 28 व पूमसे के 10 बच्चों समेत ताइक्वांडो के कुल 38 स्टेट चैंपियन इस शिविर में भाग ले रहे हैं, जिन्हें राष्ट्रीय पदक जीतने तैयार किया गया है। प्रशिक्षण पूरा होने पश्चात आज का खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्रदत्त ट्रैकशूट को वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने वितरण किया और नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप विजय होने का आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा युवा नेता अमित नवरंगलाल, प्रेस क्लब कोरबा के पूर्व सचिव मनोज ठाकुर में उपस्थित रहे।