Saturday, April 20, 2024
HomeकोरबाLDM गजेंद्र के ओजस्वी आवाज और शानदार भाषण से प्रभावित हुए पार्टी...

LDM गजेंद्र के ओजस्वी आवाज और शानदार भाषण से प्रभावित हुए पार्टी लीडर..बोले युवाओं में बढ़ रहा कांग्रेस पार्टी के नीति रीति का क्रेज

रायपुर/ कोरबा । पाली तानाखार विधानसभा के एलडीएम युवा नेता गजेंद्र चन्द्रा ओजस्वी आवाज और शानदार भाषण से पार्टी लीडर प्रभावित हुए। सीनियर वक्ताओं ने उनके भाषण से प्रभावित होकर कहा कि आज पार्टी की नीति रीति का क्रेज युवाओ में बढ़ता जा रहा है। जो यह बताता है कि आने वाला समय कांग्रेस का होगा और युवाओं के कंधे पर पार्टी को आगे ले जाने की जवाबदारी होगी।

 

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रायपुर के राजीव भवन में किया गया । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुसूचित जाति जनजाति ओबीसी माइनॉरिटी के राष्ट्रीय समन्वयक के .राजू ,SC समुदाय के राष्ट्रीय समन्वयक राजीव दलोठिया , एल. डी. एम. के डाटा एनालिस्ट राहुल बल, नगरी प्रशासन मंत्री एवं श्रम मंत्री शिव डहरिया जी एवं पीसीसी के अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विधान सभा क्रमांक 23 पाली तानाखार के विधानसभा कोऑर्डिनेटर गजेंद्र चंद्रा ने विधान सभा पाली तानाखार एवं राज्य स्तरीय लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के बारे में विचार ब्यक्त किया। शगजेंद्र चंद्रा ने प्रदेश स्तरीय लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के बारे में यह बताया कि जनवरी 2023 में पूरे भारत के 5 राज्यों में जिसमें राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ कर्नाटक और तेलंगाना में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति संसद और विधानसभा क्षेत्रों में नए नेतृत्व के निर्माण हेतु लीडरशिप मिशन लागू किया गया है । जिसकी कल्पना 2022 में नवसंकल्प शिविर में की गई थी । इस मिशन के द्वारा समुदाय के हर वर्गों के समाजिक प्रमुखों के नेतृत्व विकास के बारे में बताया गया और योजना बनाये जाने के संबंध में चर्चा की गई। विधान सभा क्रमांक 23 पाली तानाखार के निज सचिव एवं एलडीएम कोऑर्डिनेटर गजेन्द्र चंद्रा के द्वारा अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें उनके द्वारा सभी LDM’S की एक कार्यशाला आयोजित करने एवं साथ ही कार्य शाला के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने की मांग रखी गई। साथ ही श्री चंद्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचार धारा से सहमत होकर आज सबसे ज्यादा नव युवक तथा नव युवतियां कांग्रेस पार्टी का झंडा पकड़े सभी सभा रैलियों में बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लेते हैं। किंतु आज के प्रतिस्पर्धा के युग में उनके पास रोजगार के साधन नहीं होने के कारण अपना योगदान पूरा नहीं दे पाते जिससे पार्टी की ताकत कमजोर होती है। ऐसे पार्टी कार्यकर्ताओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने चाहिए ताकि ताकि पार्टी में उनकी उपस्थिति स्थाई रूप में बनी रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments