Romance on Scooty: The 'lap' romance once again seen on the moving scooty...you also see VIDEO
Romance on Scooty

बिलासपुर। Romance on Scooty : बिलासपुर के सड़क पर एक बार फिर चलती स्कूटी गोद वाला रोमांस देखने को मिला। दरअसल, बिलासपुर में चलती गाड़ी में एक कपल का लव स्टंट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक कपल चलती स्कूटी पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता नजर आ रहा है। वीडियो में युवक स्कूटी चला रहा है। लड़की उसकी गोद में पीठ के बल बैठी है। जरा सी चूक होने पर बड़ा हादसा होने की आशंका है।

इस युवा जोड़े को न तो अपनी जान की चिंता है और न दूसरों की। दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है। लड़की स्कूटी सवार के पीछे बैठने की बजाय उसकी गोद में बैठी है और स्कूटी सवार को गले लगाकर प्यार का इजहार कर रही है। जाहिर है इस तरह चलती स्कूटी पर प्यार का इज़हार करना हादसे का कारण (Romance on Scooty) बन सकता है।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2