Lootmar Arrested : बंदूक की नोक पर लूटमार करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, एक देसी कट्टे समेत नगदी रूपये बरामद

0
215

महासमुंद। Lootmar Arrested : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है यहां के बागबाहरा कैथोलिक चर्च में बंदूक की नोक पर पादरी से लूटमार कर ₹12,5000 लेकर फरार हो गए। फरार 3 आरोपियों में से दो आरोपियों को साइबर सेल की टीम और बागबाहरा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एक फरार आरोपी की बागबाहरा पुलिस तलाश कर रही है।

 

 

आज मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 18 जून को दिनदहाड़े कैथोलिक चर्च के पादरी के घर घुस गए, और देसी कट्टे की नोक पर पादरी के घर में रखे ₹12,5000 लूटमार कर तीनों आरोपी फरार हो गए थे। जिसे बागबाहरा थाने में मामला दर्ज किया गया था।  इस मामले को विवेचना में हुए लगभग 12 दिन बाद लूटमार को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में से वकील अहमद पिता शहीद अहमद ढीलोली थाना चांदीनगर जिला बगपत उत्तर प्रदेश और मोहम्मद आबिद पिता मुजफ्फर अली ढीलोली थाना चांदीनगर जिला बागपत उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से लूट की 50,000 और एक देसी कट्टा, घटना में उपयोग किए हुए स्कूटी और एक मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं, मेरठ की एक युवक वाजिद उर्फ आबिद की पुलिस तलाश में लगी हुई है।