दिल्ली/ग्वालियर। Gwalior Madhavi Raje Scindia passed away: ग्वालियर राजघराने की राजमाता और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। बुधवार सुबह दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
Gwalior Madhavi Raje Scindia passed away: पिछले महीनेभर से वह बीमार थीं। चुनाव के दौरान भी कई बार तबीयत बिगड़ी, जिस कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया व परिवार के अन्य सदस्यों को चुनाव प्रचार छोड़कर दिल्ली जाना पड़ा।
Gwalior Madhavi Raje Scindia passed away: सिंधिया राजघराने की बहू बनने से पहले माधवी राजे का नाम किरण राज लक्ष्मी था। वह नेपाल राज परिवार से ताल्लुक रखती हैं। 8 मई 1966 को ग्वालियर के तत्कालीन महाराज माधव राव सिंधिया से उनकी शादी हुई थी।