Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, कुकी उग्रवादियों का सुरक्षाबलों पर हमला, कमांडो की हत्या

0
111

नई दिल्ली। Manipur Violence: मणिपुर में गत 3 मई 2023 से शुरू हुई हिंसा अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों बलों की तैनाती के बावजूद उग्रवादियों का मनोबल कम नहीं हुआ है। इसी बीच खबर आ रही है कि सुरक्षाबलों और कुकी उग्रवादियों के बीच एक बार हिंसा हुई है। जिस वजह से तेंगनोउपल और मोरेह जिले में हालात तनावपूर्ण बन गए हैं।

 

 

Manipur Violence: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुकी उग्रवादियों ने मोरेह के पास सुरक्षाबलों की एक चौकी को निशाना बना दिया। बताया जा रहा है कि कुकी उग्रवादियों ने ना सिर्फ सुरक्षाबलों की चौकी पर बम फेंके बल्कि ताबड़तोड़ गोलीबारी भी की।

 

 

Manipur Violence: इस गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। शहीद सुरक्षाकर्मी की पहचान वांगखेम सोमोरजीत के रूप में की गई। बता दें कि सोमोरजीत मणिपुर की राजधानी इंफाल के पश्चिम जिले के मालोम का रहने वाला है।