Saturday, April 20, 2024
HomeराजनीतिMission 2023: ओम माथुर के बाद अब जगदलपुर में जुटेंगे कांग्रेस के...

Mission 2023: ओम माथुर के बाद अब जगदलपुर में जुटेंगे कांग्रेस के दिग्गज, कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, कुमारी सैलजा भी रहेंगी मौजूद

रायपुर/जगदलपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ में इसी साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी दल सूबे की खाक छानने में लगे हैं। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी इस वक्त बस्तर दौरे पर हैं। जहां वो संभाग की सभी 12 सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं। ओम माथुर के बस्तर प्रवास से कांग्रेस में भी हलचल बढ़ गई है।

पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने जगदलपुर के लालबाग मैदान में 2 जून को कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है। जिसमें बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों से विधायक और संभाग के कार्यकर्ता यहां जुटेंगे। सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और PCC चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद रहेंगे।

सम्मेलन में सरकार के साढ़े चार साल के काम की कामयाबी और कमियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस वर्तमान में इन सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है।

कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने कांग्रेस अपनी सीटों को बचाने और जीत बरकरार चाहती है तो भाजपा इस सीटों पर जीत हासिल करने पर जोर लगा रही है। पिछले 4 दिनों से बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के बस्तर प्रवास को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments