रायपुर। Nautpa from May 25: देश में 25 मई से नौतपा शुरु हो रहा है। मान्यता के अनुसार शुक्ला के मुताबिक 24 मई को एक तीव्र आवृति वाले पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। इसके प्रभाव से 25 मई से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा। शनिवार को खजुराहो देश के सबसे गर्म शहरों में पांचवें नंबर पर रहा।
Nautpa from May 25: मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान छत्तीसगढ़ सहित आसपास के प्रदेशों में रुक-रुककर वर्षा हो सकती है। बता दें कि 25 मई से दो जून तक नौतपा रहता है।
Nautpa from May 25: इस समयावधि में सूर्य की किरणें पृथ्वी पर लंबवत पड़ती हैं। साथ ही 14 घंटे से अधिक समय तक सूर्य की मौजूदगी रहने से अक्सर गर्मी के तेवर तीखे रहते हैं।
Nautpa from May 25: मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में बिहार से लेकर तेलंगाना तक एक द्रोणिका लाइन बनी हुई है, जो छत्तीसगढ़ से गुजर रही है। हवा का रुख पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है।