Naxalite Encounter : महाराष्ट्र बार्डर में हुई भीषण मुठभेड़, जवानों को मिली सफलता, 3 नक्सली ढेर

124
Naxalite Encounter : महाराष्ट्र बार्डर में हुई भीषण मुठभेड़,
Naxalite Encounter : महाराष्ट्र बार्डर में हुई भीषण मुठभेड़,

Naxalite Encounter : मोहला-मानपुर। मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी जिले से सटे महाराष्ट्र के गढचिरौली में एंटी नक्सल यूनिट टीम को आज फिर से एक और बड़ी सफलता मिली है। गढ़चिरौली एंटी नक्सल यूनिट सी 60 और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है।

Naxalite Encounter : बता दें कि पेरमिली दलम के तीन खूंखार नक्सलियों को आज मुठभेड़ में मार गिराया गया है। मौके से मृत नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किया गया है। दो अन्य माओवादीयों के शव के साथ-साथ हार्डकोर डीवीसी का शव भी बरामद किया गया है। फोर्स और नक्सलियों का सामना होने के बाद महाराष्ट्र सुरक्षा बल के जवान सकुशल जंगल से लौट रहे हैं।