कोरबा। शहर में अलग/अलग थीम पर बने पंडालों में मां दुर्गा के कई रूप विराजमान हैं। पुराना बस स्टैंड में परी लोक की थीम पर बना पंडाल श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है,जिसके दर्शन करने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।
बता दें कि पुराना बस स्टैंड दुर्गा पंडाल में इस बार श्रद्धालुओं को परी लोक की भव्य झलक देखने को मिल रही हैं। दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने बताया कि पंडाल का निर्माण कोलकाता से आए 50 कारीगरो ने किया है। 50 फीट ऊंचे पंडाल में रंग-बिरंगे डेकोरशन, लाइटिंग आकर्षण के केंद्र बने हैं। पुराना बस स्टैंड दुर्गा पूजा समिति पिछले 7 दशक से दुर्गा पूजा आयोजन कर रहा है। हर वर्ष अलग-अलग अंदाज में भव्य पंडाल बनाया जाता है और पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा की आराधना किया जाता हैं।
हर रोज बदली जा रहा लाइटिंग
परी लोक की थीम पर बने पंडाल को आकर्षक लुक देने के लिए हर रोज लाइटिंग चेंज की जा रही हैं। जिससे प्रतिदिन अलग अंदाज में पंडाल की भव्यता को मनोहारी किया जा सके।
भोग प्रसाद का वितरण
प्रतिदिन भव्य आरती के साथ भोग प्रसाद का वितरण किया जा रहा हैं। पुराना बस स्टैंड दुर्गा समिति में लंबे समय से चली आ रही परम्परा के अनुरूप भोग लेने के लिए 11 बजे से लोग टिफिन जमा कर प्रसाद ग्रहण करते है। वही समिति के युवातुर्को के द्वारा तीन दिनों तक अलग-अलग पकवानों का प्रसाद वितरण कराया जाता रहा है।
देखें वीडियो…