Nusrat Jahan: मुझे डर है.. ‘बेशरम रंग’ विवाद पर नुसरत जहां की दो टूक, बोलीं- ये बताएंगे औरतों को क्या पहनना है

0
95

वेब न्यूज। है जो सही, वो करता नहीं… गलत होने की यही तो शुरुआत है। गाकर पढ़िएगा, काफी कुछ कहती हैं ये लाइन। ये उसी गाने में से उठाई है, जिस पर लोगों ने बवाल काट रखा है। नेता हो या अभिनेता, हर कोई इस गाने पर अपनी-अपनी टिप्पणी कर रहा है। अब TMC सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने भी ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ पर रिएक्ट किया है और विरोध करने वालों को अच्छे से जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी राजनैतिक पार्टी के पास रंगो का कोई लाइसेंस नहीं है।

NDTV से बातचीत में नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने कहा है, ‘उन लोगों को हर चीज से दिक्कत है। उन्हें महिलाओं के हिजाब पहनने से परेशानी है। उन्हें महिलाओं के बिकिनी पहनने से आपत्ति है। ये लोग वो हैं जो भारत की नई उम्र की महिलाओं को बता रहे हैं कि क्या पहनना है।’ नुसरत ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के नेता हमें यह बताकर हमारी लाइफ को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं कि हमें क्या पहनना है, क्या खाना है, कैसे बात करनी है, कैसे चलना है, स्कूल में क्या सीखना है, टीवी पर क्या देखना है… हम इस तथाकथित नए विकसित भारत में पूरी तरह से डायरेक्टेड हैं। यह बहुत डरावना है। मुझे डर है कि ये आने वाले समय में हम सभी को कहां ले जाएगा।’

दीपिका पादुकोण की ‘भगवा’ बिकिनी पर बवाल
‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) को कई तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। SC के वकील विनीत जिंदल ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई है कि गाने से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इससे पहले, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने मांग की कि फिल्म का बहिष्कार होना चाहिए और उस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने लोगों से फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों में आग लगाने के लिए भी कहा है क्योंकि उनके मुताबिक गाने ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

मुकेश खन्ना ने भी उठाए सेंसर बोर्ड पर सवाल
एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बेशरम रंग में ‘आपत्तिजनक वेशभूषा’ का मुद्दा उठाया। बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि हिंदुत्व का अपमान करने वाली फिल्म को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मध्य प्रदेश उलेमा बोर्ड ने भी नाराजगी जताई और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। वहीं, एक्टर मुकेश खन्ना ने भी एक इंटरव्यू में इस गाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे टीवी और फिल्म देखकर बड़े हो रहे हैं इसलिए सेंसर बोर्ड को ऐसे गाने पास नहीं करने चाहिए।