Painful Death of Child: In front of the eyes of the parents, their only child died in agony… Heart-wrenching reason
Painful Death of Child

नोएडा। Painful Death of Child : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां चाल साल के मासूम ने अपने माता-पिता के सामने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दरअसल, बच्चे के गले में टॉफी अटक गई थी, जिस कारण उसको सांस लेने में दिकक्त हो रही थी। माता-पिता उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

मामला रबुपूरा इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, यहां सानियाल नामक 4 साल का लड़का रविवार के दिन अपने दादा से टॉफी दिलवाने की जिद करने लगा। दादा ने भी उसे टॉफी खरीदने के लिए पैसे दे दिए। पैसे लेकर सानियाल पास की दुकान में गया और अपने लिए टॉफी खरीदकर ले आया, लेकिन उसे नहीं पता था कि जिस टॉफी को खाने की वह जिद कर रहा है, वही उसकी जान ले लेगी।

सानियाल ने घर पहुंचकर जैसे ही टॉफी को खाया वह उसके गले में जा अटकी, इससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। बच्चे की हालत बिगड़ती देख माता-पिता फौरन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्चा बिलकुल भी बोल नहीं पा रहा था। आंखों से बस आंसू निकल रहे थे और वह दर्द से तड़प रहा था। डॉक्टरों ने तुरंत उसका इलाज शुरू कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान ही बच्चे की मौत हो गई। बेटे को (Painful Death of Child) अपनी ही आंखों के सामने मरता देख माता-पिता बेसुध होकर रोने लगे।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2