प्रधानमंत्री ने किया प्रपोज… महिला साथी ने कहा “हां”… अब होगी शादी…

0
139
SYDNEY, AUSTRALIA - APRIL 29: Federal Opposition leader Anthony Albanese and his partner Jodie Haydon are seen boarding a flight at Sydney Airport Jet Aviation base to fly Perth on April 29, 2022 in Sydney, Australia. Albanese rejoins the election campaign trail after a week in isolation recovering from COVID-19. (Photo by Steven Siewert - Pool/Getty Images)

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अन्थोनी अल्बानेसे ने अपनी महिला साथी जोडी हेडेन को प्रपोज किया है. वैलेंटाइन डे के मौके पर उन्होंने प्रपोज किया और साथी के ‘हां’ के बाद दोनों ने मंगनी की रस्म पूरी की.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो प्रधानमंत्री अल्बानेसे ने जोडी हेडेन को रात के खाने पर आमंत्रित किया और फिर एक हीरे की अंगूठी के साथ प्रोपोज़ किया. शी सेड यस (She Ssaid Yes) के साथ प्रधानमंत्री ने जोडी हेडेन के साथ अपनी रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने इस तस्वीर के साथ दिल का इमोजी भी लगाया है.

अन्थोनी अल्बानेसे और जोडी हेडेन ने एक साझा बयान में कहा की वो दोनों एक दूसरे को पाकर बेहद खुश हैं और सारी जिंदगी एक दूसरे के साथ गुजारने के लिए बेताब हैं. बता दें अन्थोनी अल्बानेसे और जोडी की मुलाकात 2020 में हुई थी और फिर दोनों कई आधिकारिक मौके पर भी साथ नजर आये. अन्थोनी अल्बानेसे अपनी पूर्व पत्नी से 2019 में ही अलग हो चुके हैं. अन्थोनी अल्बानेसे ऑस्ट्रेलिया में पहले प्रधानमंत्री होंगे जो पद पर रहते शादी के बंधन में बंधेंगे.