वायरल डेस्क : आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिसमें लड़का लड़की को किसी पब्लिक प्लेस पर या लाइव मैच के दौरान सरेआम शादी के लिए प्रपोज कर रहा होता है, लेकिन जरुरी नहीं कि हर बार इसके नतीजे अच्छे ही सामने आए. कई बार ये दांव लड़कों के लिए उल्टा भी पड़ सकता है. ऐसा हम इसलिए कह हरे है,क्योंकि सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद शायद आप भी इस बात पर अपनी सहमती जरुर देंगे.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की भरे स्टेडियम में अपने बॉयफ्रेंड को थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रही है. वह बॉयफ्रेंड के मैरिज प्रपोजल के तरीके से नाराज हो गई थी.गुस्से में आकर उसने पहले तो बॉयफ्रेंड को चांटा जड़ा और फिर उसके चेहरे पर कोलड्रिंक फेंक दी. वीडियो को इंस्टाग्राम पर Canadian Party Life नाम के पेज से शेयर किया गया है.
अमेरिकी युवक अलेक्जेंडर कोर्डा अपनी गर्लफ्रेंड संग बेसबाल का मैच देखने गया था. स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. तभी युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का फैसला किया. पहले कोर्डा ने गर्लफ्रेंड को किस किया, फिर घुटने के बल बैठकर उसे शादी के लिए प्रपोज करने लगा.
https://www.instagram.com/reel/CjQzShIJE8g/?utm_source=ig_embed&ig_rid=920085da-4c02-4dee-bc48-7a254cfdccaa&ig_mid=09DBD04F-62A5-4792-8AC8-37D3F39CE8A0
गर्लफ्रेंड हंस रही थी और आसपास मौजूद लोग उन्हें चीयर कर रहे थे. इसी बीच कोर्डा ने अपनी जेब से एक बॉक्स निकाल लिया. गर्लफ्रेंड को लगा कि उसमें रिंग होगी.
लेकिन रिंग की जगह उसमें लॉलीपॉप कैंडी थी. कैंडी रिंग लेकर कोर्डा गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर रहा था. यह देखकर गर्लफ्रेंड भड़क उठी और उसने कोर्डा पर थप्पड़ों की बौछार कर दी. इतना ही नहीं उसने कोर्डा पर अपनी ड्रिंक भी फेंक दी. ये देखकर लोग हैरान रह गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.