Raipur News: Two children died by drowning in a pit filled with water, accident while playing, police engaged in investigation.
Raipur News

रायपुर। Raipur News : राजधानी में दो मासूमों की निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। घटना लाखेनगर के अश्वनी नगर रोड की है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

जानकारी के मुताबिक, अश्वनी नगर रोड पर एक निजी कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। सामने में ही पानी से भरा एक गड्ढा भी है जो पूरी तरह खुला हुआ है। आज दोपहर आवेश (11 वर्ष) और एमडी आबिद (12 वर्ष) खेलते-खेलते गड्ढे के पास जा पहुंचे। इस दौरान पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे। थोड़ी देर बाद जब दोनों बच्चे परिजनों को नहीं दिखे तो उन्होंने तलाशना शुरू किया।

दोनों बच्चे पानी मे डूबे मिले। परिजनों ने बच्चों को एम्स लाया। यहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। आजाद नगर थाना पुलिस भी घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची। फिलहाल दोनों बच्चे के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। साथ ही मामले की जांच की जिए रही है।

  • RO12618-2