Nude Rotated: Once again humanity was put to shame…! First beaten severely and then stripped and paraded around
Nude Rotated

गौतमबुद्ध नगर। Nude Rotated : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। नोएडा के फल मंडी में सब्जीवाले को 3000 रुपये की उधारी लेना इतना महंगा पड़ जाएगा, उसने कभी सोचा नहीं था। उधारी के 3000 रुपये वापस लेने की मांग के साथ दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे निर्वस्त्र कर बाजार में घुमाया भी गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला नोएडा के थाना फेज 2 क्षेत्र का है।यहां की फल मंडी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स पूरा निर्वस्त्र करके बाजार में घुमाया जा रहा है। साथ ही कुछ लोग इस शर्मसार घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बनाते हुए दिखाई दिए।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति पर लहसुन के 3000 हजार रुपए बकाया था। बकाया न चुकाने पर मंडी पर ही कुछ लोगों द्वारा इसके साथ मारपीट की गई। उसको निर्वस्त्र कर पूरी मंडी में घुमाया गया। वहीं, इस पूरे मामले के सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं, पीड़ित व्यापारी ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित व्यापारी कहना है कि जिस तरह का उनके साथ बर्ताव किया गया है। यह सही नहीं है।

पुलिस ने दर्ज किया केस

वीडियो वायरल होने के बाद थाना फेज 2 की पुलिस हरकत में आई। पीड़ित के शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा पीड़ित फेज 2 मंडी में दुकान लगता है। वीडियो में पीट रहे दबंगों का पीड़ित के ऊपर लहसुन के 3000 हजार रूपए बकाया था। पीड़ित ने दबंगों को जब बकाया बकाया समय पर नही चुकाया तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट किया फिर निर्वस्त्र कर पूरे मंडी में घुमाया।

मुख्य आरोपी हिरासत में

पुलिस के मुताबिक, पैसे के लेनदेन की वजह से युवक के साथ मारपीट किया गया था। वीडियो में दिख रहे पीड़ित के शिकायत के आधार पर सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई थी। मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार (Nude Rotated) किया जाएगा।

  • RO12618-2