Ratlam News: रेस्टोरेंट में गायक को पास बुलाने की बात पर विवाद, कर्मचारी पर चाकू से हमला, दो घायल

0
433

रतलाम, Ratlam News: स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के प्रताप नगर बायपास रोड पर स्थित फाइव एलिमेन्ट रेस्टोरेन्ट में गुरुवार रात विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना हो गई। जानकारी के अनुसार आर्केस्‍ट्रा के दौरान गायक को एक युवक ने अपने पास बुलाया। जब 31 वर्षीय कर्मचारी शैलेन्द्र सिंह पंवार ने इसके लिए मना किया तो युवक व उसके साथी विवाद करने लगे तथा उन्‍होंने कर्मचारी को चाकू मार दिया। इससे कर्मचारी शैलेन्द्र घायल हो गया। इस दौरान बीचबचाव करने आये एक अन्य युवक को भी चाकू से चोट आई है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

naidunia

पुलिस के अनुसार फरियादी शैलेन्द्र ने बताया कि रेस्टोरेन्ट में गायक गाने गा रहा था। तभी ग्राहकों मे से आरोपित सौरभ, युवराज व उनके साथी सिंगर अमन जैन को अपने पास बुलाने लगे। तब वह सौरभ, युवराज व उनके साथी के पास गया और कहा कि आप सिंगर को अपने पास मत बुलाइये। सिंगर अपनी जगह पर गा रहा है।
इस बात को लेकर सौरभ और युवराज व उसके साथी विवाद करने लगे । उसने कहा कि अगर आपको नहीं जम रहा है तो आप चले जाइये। इसके बाद सौरभ, युवराज व उसके साथी नीचे चले गये और कुछ देर बाद ही सौरभ , युवराज व उसके साथी आकर गालियां देने लगे।
मना करने पर सौरभ ने उसके हाथ मे लिये चाकू से जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से वार कर दिया। साथी राकेश जोशी पुत्र भंवरलाल जोशी ने सौरभ का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसने चाकू से छाती पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया।
राकेश जोशी, शैलेन्द्रसिंह चौहान पुत्र अमलेशसिंह चौहान, गोविन्दा साहा एवं प्रवीण झावा पुत्र राजकुमार झावा बीचबचाव करने आये तो सौरभ ने राकेश जोशी को भी चाकू से दाएं हाथ के अंगूठे पर चोट पहुचाई। आरोपित जाते हुए रेस्टोरेन्ट में लगे एलिवेशन के कांचों को तोड़ते हुए तथा गालियां देते हुए व चाकू बताते हुए धमकी देने लगे। इसके बाद वे भाग गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया।
एक हिरासत में
पुलिस के अनुसार आरोपितों के खिलाफ भादंवि की धारा 294, 323, 307, 506, 427, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपित युवराज को हिरासत में लिया गया है अन्य की तलाश की जा रही है।