Friday, March 29, 2024
HomeदेशRBI repo rate hike: कार-होम और पर्सनल सभी लोन महंगे, रेपो रेट...

RBI repo rate hike: कार-होम और पर्सनल सभी लोन महंगे, रेपो रेट में .35 प्रतिशत बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली। RBI repo rate hike: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस साल लगातार पांचवीं बार रेपो रेट को 0.35 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है। RBI के मुताबिक, अब रेपो रेट 5.90 प्रतिशत से बढ़कर 6.25 प्रतिशत हो जाएगा।

RBI repo rate hike: एमपीसी बैठक के बाद RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने बुधवार को नीतिगत दरें बढ़ाए जाने का ऐलान किया। इस फैसले के साथ ही अब होम लोन (Home Loan) समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे।

इस साल 2.25% की बढ़ोतरी

RBI repo rate hike: साल के आखिरी महीने में रेपो रेट में ताजा बढ़ोतरी के बाद (RBI Repo Rate Hike) दर 6.25 फीसदी पर पहुंच गई हैं। इस साल केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कुल 2.25 फीसदी का इजाफा किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि हमारा लक्ष्य देश में महंगाई दर को 6 फीसदी के तय टारगेट के नीचे लाना है।

अब तक Repo Rate में इतनी वृद्धि

RBI repo rate hike: रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी का सिलसिला मई 2022 महीने से शुरू किया गया था. तब रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। इसके अगले महीने जून में फिर RBI ने ब्याज दरों में 0.50 फीसदी का इजाफा किया।

RBI repo rate hike: ये सिलसिला जारी रहा और अगस्त महीने में 0.50 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली, जबकि सितंबर में भी केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दरों को 0.50 फीसदी बढ़ाया था। अब ये पांचवीं बार है, जब केंद्रीय बैंक ने लोगों की जेब का खर्च बढ़ाया है।

Repo Rate का ईएमआई पर असर

RBI repo rate hike: रेपो दर (Repo Rate) रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई (RBI) बैंकों को कर्ज देता है, जबकि रिवर्स रेपो रेट उस दर को कहते हैं जिस दर पर बैंकों को आरबीआई पैसा रखने पर ब्याज देती है।

RBI repo rate hike: रेपो रेट के कम होने से लोन की EMI घट जाती है, जबकि रेपो रेट में बढ़ोतरी से सभी तरह का Loan महंगा हो जाता है और इसी क्रम में ईएमआई में भी इजाफा देखने को मिलता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments