कोरबा। जिले की लूटमार फ़ूड प्रोडक्ट के मालिक जनता की जेब पर लूटमार कर रहे है। राताखार बजरंग चौक कोरबा में संचालित लूटमार बिना वेट के धड़ल्ले से बिक रहा है। अमानक खाद्य प्रदार्थो की बिक्री से कई तरह की बीमारियां भी बढ़ रही है।
बता दें कि पैकिंग सामानों की बिक्री बढ़ी तो चालबाजों दुकानदारों ने ग्रामीण क्षेत्र की भोली भाली जनता को ठगना शुरू कर दिया। ऐसा ही एक गिरोह राताखार में फैक्ट्री लगाकर जो अब इंडस्ट्रियल एरिया में शिफ्ट हो गया है के द्वारा कम क्वांटिटी में लूटमार नामक सामग्री बाजार में धड़ल्ले से बेच रही है। इस उत्पाद के खरीददार अधिकतर बच्चे होते हैं।
नापतौल विभाग को है शिकायत का इंतजार
लूटमार नामक खाद्य पदार्थ में बिना उचित क्वांटिटी के सामग्री बेचने की जानकारी पर नापतौल विभाग के निरीक्षक पीएस पॉल से बात करने पर कहा कि बिना लिखित शिकायत के जांच नही किया जा सकता। उनके बयान से ऐसा लगता है मानो जिले में सेटिंग की दुकान चल रही है।
गलती वश छुटा होगा क्वांटिटी मेंशन
लूटमार फ़ूड प्रोडक्ट के संचालक संकु ने कहा कि चूकवश क्वांटिटी का मेंशन छुटा होगा। फ़ूड प्रोडक्ट के लिए सभी नियमो का पालन किया जा रहा है।
कठोर कार्यवाही की जाएगी
फ़ूड एंड सेफ्टी ऑफिसर विकास भगत ने कहा कि फ़ूड प्रॉडक्ट लूटमार की जांच की जाएगी। जांच में अमानक पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।