हमीरपुर। Same Sex Marriage : बचपन से साथ खेली दो सहेलियों में आपस में प्यार हो गया। दोनों को मोहब्बत का बुखार इतना चढ़ा कि हमेशा के लिए साथ रहना चाह रही थी। दोनों युवतियों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली। रीता ने सुनीता की मांग में सिंदूर भर दिया। मंदिर में शादी के बाद दोनों रजिस्टर्ड शादी के लिए सिविल कोर्ट पहुंच गईं। जहां अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए समलैंगिक विवाह कराने से इंकार कर दिया। वहीं दोनों युवतियों के घर वाले इस बारे में जानकार हैरान हैं।
कुछ समय तक अलग-अलग रहने के बाद दोनों मिलन के लिए तड़प उठीं। शनिवार दोपहर रीता सुनीता को लेकर सिविल कोर्ट पहुंचीं। रीता ने बताया कि सुनीता को पत्नी बनाना चाहती है। बताया कि परिजन उनकी शादी के लिए राजी हो गए हैं। अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) कराने से मना कर दिया।