SDM सस्पेंड: VIDEO फरियादी को ही बना दिया था मुर्गा और…

0
610

न्यूज डेस्क। अधिकारियों को जनता का सेवक कहा जाता है। कहा जाता है कि अगर जनता को किसी भी चीज की परेशानी होती है तो वे सीधे उच्च अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं और उन्हें इसका समाधान करना होगा लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां अपनी फरियाद लेकर अधिकारी के पास गए फरियादी को ही सजा दे दी गई। बताया जा रहा है कि जो शख्स अधिकारी के पास जमीन की मांग लेकर गया हुआ था उसे उन्होंने अपने सामने मुर्गा बना दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही SDM को सस्पेंड कर दिया गया।

 

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सामने आया है। यहां जहां मीरगंज क्षेत्र के एसडीएम ऑफिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो नजर आ रहा है कि मीरगंज क्षेत्र के एसडीएम ऑफिस में एक व्यक्ति मुर्गा बना हुआ है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही एसडीएम पर एक्शन लिया गया।

 

ये मामला मीरगंज क्षेत्र के एसडीएम ऑफिस का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति मुर्गा बना हुआ है। बताया जा रहा के यहां के एसडीएम उदित पवार के पास गांव के कुछ लोग श्मशान के लिए जमीन की मांग लेकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे थे। लेकिन, एसडीएम ने एक व्यक्ति को मुर्गा बना दिया और मांग के ज्ञापन को फेंक दिया। गांव वालों का कहना है कि उनके गांव में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग रहते हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के द्वारा श्मशान की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी मांग को लेकर वो एसडीएम के पास गए थें।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो लोगों के बीच चर्चा होने लगी। जिसके बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने एसडीएम उदित पवार को सस्पेंड कर दिया है। मामले में डीएम साहब का कहना है कि प्रथम दृष्टया में लापरवाही का मामला दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ मामले में एसडीएम पवार का कहना है कि जब वो ऑफिस पहुंचे तो पहले से ही व्यक्ति मुर्गा बना हुआ था। उन्होंने व्यक्ति को उठने को कहा लेकिन इस बीच किसी ने वीडियो बना ली।